सिर्फ 11 हजार रुपए में बुक करें Toyota Urban Cruiser Taisor, मई से शुरू होने वाली है डिलीवरी

Toyota ने कुछ दिन पहले ही Urban Cruiser Taisor को लॉन्च किया था
इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट से होने वाला है
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत 7.73 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल की 13.03 लाख रुपए तक जाती है
कंपनी ने इसकी बुकिंग 11 हजार रुपए में करवा सकते है. इसकी डिलीवरी मई 2024 से हो जाएगी
Taisor को पांच वेरिएंट E, S, S+, G और V में लॉन्च और टर्बोचार्ज्ड इंजन केवल G और V ट्रिम्स के साथ में बेचा जायेगा
टोयोटा ने टैसर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये है जिससे इस कार को फ्रोंक्स से अलग से पहचाना जा सके
इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, अलॉय व्हील और रियर टेल लैंप का सेट मिलने वाला है
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को 3 पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया है
इसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने वाला है
More Stories