BMW ने भारत में लॉन्च की दो दमदार बाइक, कीमत इतनी की 2 टाटा पंच खरीद ले

BMW ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक को लॉन्च कर दिया है इनका नाम R 12 और R 12 nineT है
इन दोनों बाइक को पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिये भारत में एंट्री मारेगी
कंपनी ने ये भी बताया की इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर में शुरू कर सकती है
बात करें इसकी डिजाइन की तो इसको R 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल से प्रेरित होकर बनाया है
इसमें दोहरे एग्जॉस्ट पाइप और इसको तीन कलर ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, एवस सिल्वर मेटैलिक और एवेंचुरिन रेड मेटैलिक में खरीद सकते है
बात करें इन बाइक के फीचर्स की तो इसमें ब्रेकिंग के लिए ABS प्रो के साथ ट्विन-डिस्क और साथ में ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस राइड, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है
BMW ने इसमें 1,170cc, एयर/ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन के साथ लॉन्च किया है
बात करें कीमत की तो R 12 की 19.90 लाख रुपये और R12 nineT की एक्स-शोरूम 20.90 लाख रुपए है
More Stories