BMW ने ग्लोबल मार्केट में फिर किया धमाका, इस दमदार कार की हुई एंट्री

BMW ने हाल ही में 2025 M3 Sedan और M3 Touring की ग्लोबल बाजार में एंट्री हो गई है
रिपोर्ट के अनुसार ये सभी नए मॉडल म्यूनिख में BMW Group प्लांट में ही बनाए जायेंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में शुरू होने वाले प्रोडक्शन के बाद इसको लॉन्च कर दिया जायेगा
इस कार की डिजाइन की बात करें तो 2024 BMW M3 में हेडलैम्प का एक नया सेट मिलने वाला है
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें एक फ्लैट-बॉटम डिजाइन और दो एम बटन हैं जो ड्राइवर अपने अनुसार कस्टम किया जा सकता है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें  6 सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन अब 528 बीएचपी मिलने  है
इस कार की सबसे ज्यादा ब्रिकी अमेरिका, चीन, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की उम्मीद है
अभी इसकी लांच को लेकर भारत में कोई पुष्टि नहीं हुई है
More Stories