बजाज ने लॉन्च किया Chetak का सस्ता वेरिएंट, रेंज भी 123 KM

बजाज ऑटो ने अपना सबसे सस्ता ने चेतक का वेरियंट लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस की कीमत सिर्फ 95,998 रुपए रखी है और ये अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट से नीचे है
कंपनी ने इस स्कूटर को चार कलर Red, White, Black, Lime Yellow and Azure Blue में खरीद सकते है
बजाज ने इस स्कूटर में कई नए फीचर्स से लैस किया है इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है
इस स्कूटर को हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड में आता है
वही इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसे सुविधाएं मिलने वाली है
इस स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 123 किलोमीटर चल सकता है
इस स्कूटर को सिर्फ 500 रूपये में बुक करवा सकते है
इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, Ola S1X और Ola S1 Air से होने वाला है
More Stories