Bajaj ने दो नई बाइक्स को लॉन्च कर बाजार में मचाया धमाका, देखें फीचर्स और कीमत

Bajaj ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Pulsar सीरीज मे नया अपडेट लेकर आया है
कंपनी ने Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को नए अंदाज में फिर से लॉन्च किया है
इन दोनों बाइक्स में पिछले मुकाबले में शानदार बनाया है और फीचर्स में भी बदलाव किये है
कंपनी एडवांस फीचर्स वाली Pulsar NS160 की कीमत 1.46 लाख रुपए रखी है
तो वही दूसरी बाइक Pulsar NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपए रखी है
बजाज कंपनी ने इस बाइक में नए अंदाज में LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है
NS 160 को बजाज ने 160 सीसी का इंजन लगाया है जो इससे  5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है
कंपनी दूसरी NS 200 में 199 सीसी का  सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है
कंपनी इन बाइक में 17 इंच का व्हील दिया गया है
More Stories