Audi ने पेश की अबतक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और खूबियां

Audi ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार e-tron GT को अपडेट किया है
नई Audi e-Tron GT में ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पेश किया है
कंपनी ने इसकी बैटरी पैक को भी अपडेट किया है इसमें नई बैटरी 84 kWh से 97 kWh के बीच बताई जा रही है
ये बैटरी पैक 320kWh DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और ये सिर्फ 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है
इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 609 किमी तक की WLTP रेंज देना का दावा कंपनी करती है
इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर तक जाती है और ये सिर्फ 2.5 सेकेंड में 100 किमी स्पीड पकड़ सकती है
इस कार को भारत में 2025 तक लॉन्च कर सकती है
Audi e-Tron GT की कीमत की बात करें तो 1.79 करोड़ से शुरू होती है
More Stories