हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी जेलियो ने अपना नया लो-स्पीड स्कूटर को लॉन्च कर दिया है

हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी जेलियो ने अपना नया लो-स्पीड स्कूटर को लॉन्च कर दिया है
इस स्कूटर को जेलियो एक्स-मेन नाम दिया है और इसकी कीमत 64,543 रुपए से शुरू होती है
इस स्कूटर का मुकाबला जॉय ई-बाइक वोल्फ, हीरो इलेक्ट्रिक अटरिया, ओकिनावा R30 और एम्पीयर रियो ली प्लस से होने वाला है
कंपनी ये बताया है की ये स्कूली छात्रों, कॉलेज जाने वालों और ऑफिस वालों के लिए बनाया है
कंपनी ने इसको 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है इसमें एसिड बैटरी है जो 1.92kWh, 2.3kWh, 2.736kWh और 2.28kWh वाट की है
इसको ब्लैक, व्हाइट, सिया ग्रीन और रेड कलर में खरीद सकते है
इसकी वेरियंट की कीमत की बात करें तो 64,543, 67,073, 87,573 रूपए है
ये स्कूटर 180 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है
More Stories