पलक झपकते ही 100Kmph की रफ्तार पकड़ने वाली कार हुई लॉन्च
पोर्शे ने भारत में केयेन GTS और GTS कूपे को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने हाल ही में इसको ग्लोबल मार्केट में पेश किया है
ये कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है
कंपनी ने इनकी कीमत केयेन GTS की 2 करोड़ और केयेन GTS कूपे की 2.01 करोड़ रुपए है
पोर्शे की इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी RS Q8, रेंज रोवर स्पोर्ट और मर्सिडीज-AMG GLE 53 जैसे धाकड़ कारों से है
कंपनी ने इन दोनों मॉडल स्पोर्ट डिजाइन के तौर पर पेश किया है और इसको ब्लैक कलर के लैटर्स और फ्रंट स्किड प्लेट में खरीद सकते है
इसमें ग्रे कलर वाले 21 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने वाले है साथ ही इसमें आपको 25 डिजाइन वाले अलॉय व्हील का भी विकल्प मिल सकता है
कंपनी ने इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर विंडो के लिए इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड, एक 2-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है
कंपनी ने इनमे सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और सेंसर के साथ पार्कअसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिट और ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा है