ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च 2025 Kawasaki Ninja ZX-10RR, देखें इसकी खूबियां

Kawasaki ने हाल ही में 2025 Kawasaki Ninja 650 को नये कलर के साथ लॉन्च किया है
कंपनी इस बाइक में नये कलर स्टील ग्रे के साथ मेटालिक मैटे ग्रैफेन के साथ उतारा है
अमेरिका में इस बाइक की कीमत 25.31 लाख रुपए के आस पास है
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स ZX-10R जैसे ही है
साथ ही इस बाइक में ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर, कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर मिलने वाले है
साथ ही इसमें मल्टीपल पावर मोड, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन और IMU-एन्हांस्ड चेसिस ओरिएंटेशन अवेयरनेस भी आपको इसमें मिलने वाला है
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 998cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया है
कंपनी इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है वही बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी इसमें मिल जायेगा
More Stories