भारत में लॉन्च हुई 2024 Force Gurkha 3-door और 5-door, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Force ने Gurkha 3-door और 5-door को भारत के ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी कीमत Gurkha 3-door की कीमत 16.75 लाख और Gurkha 5-door की 18 लाख रुपए
कंपनी ने दोनों वेरियंट की बुकिंग शुरू कर दी है इसको सिर्फ 25,000 रुपये की टोकन मनी के साथ बुक करवा सकते है
कंपनी के अनुसार इसकी डिलीवरी मई के मध्य तक शुरू कर सकती है
भारत के ऑटो बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar को टक्कर देने वाली है
कंपनी ने इस वेरियंट में कई बड़े बदलाव किये है 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और 5-डोर वर्जन है
अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें हाईली अपडेटेड 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन के साथ आती है
इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी इसमें मिलता है
More Stories