50 साल बाद भी कायम है Volkswagen Polo का जादू, लॉन्च हुआ Polo Edition 50
50 सालों के लंबे और शानदार सफर को सेलिब्रेट करने के लिए कपनी ने स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है
इस खास संस्करण को कंपनी ने जर्मनी में पेश किया है, जिसे Polo Edition 50 नाम दिया गया है
भारत में इस कार की बिक्री बंद हो चुकी हो, लेकिन दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है
1975 में पहली बार लॉन्च हुई Volkswagen Polo ने अब 50 साल पूरे कर लिए हैं Polo Edition 50 इसी सफर की याद में एक स्पेशल ट्रिब्यूट है
Polo Edition 50 में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स शामिल किए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में काफी अलग और खास बनाते हैं
इसके फीचर्स की बात करने तो इसमें पेंट स्कीम Crystal Blue मेटैलिक फिनिश, व्हील्स स्टैंडर्ड 16-इंच ‘Coventry’, ऑप्शनल 17-इंच ‘Toroso’ जैसे कई फीचर्स मिल सकते है
वही साथ में स्पेशल बैजिंग बी-पिलर पर 3D '50', स्टीयरिंग और फ्रंट सिल पैनल पर 'Edition 50' लेटरिंग के साथ आएगी
Volkswagen Polo Edition 50 के इंजन की बात करें इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगा
कीमत की बात करें तो इसकी जर्मनी में €28,200 (लगभग ₹28 लाख) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है