VinFast ने भारत में शुरू की VF6 और VF7 की डिलीवरी, सिंगल चार्ज में चलती है 510 Km

VinFast ने आखिरकार अपने दो दमदार इलेक्ट्रिक SUV VF6 और VF7 की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है
कंपनी ने पहला बैच पहले ही कोच्चि, जयपुर और अन्य प्रमुख शहरों में ग्राहकों तक पहुंच चुका है
दोनों मॉडल तमिलनाडु के थूथुकुडी प्लांट में असेंबल किए जा रहे हैं यही प्लांट आने वाले समय में न केवल भारत के लिए बल्कि दक्षिण एशिया के कई देशों के लिए एक्सपोर्ट हब का काम करेगा
VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसे तीन ट्रिम्स Earth, Wind और Wind Infinity में लॉन्च किया गया है
कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.29 लाख रुपये तक रखी गई है
VF6 में 59.6 kWh की बैटरी पैक दी गई है जो 201 hp पावर और 310 Nm टॉर्क जनरेट करती है
कंपनी के अनुसार, VF6 एक बार चार्ज करने पर 468 km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है
VF7 मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV एक परफेक्ट ऑप्शन है और इसकी कीमत 20.89 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
VF7 को 59.6 kWh और 70.8 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है जो 2WD और AWD दोनों ड्राइवट्रेन मिलते हैं
VinFast VF7 एक बार चार्ज करने पर 510 Km की क्लेम्ड रेंज देती है वही इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलते है
More Stories