लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड 2025, देखें माइलेज और फीचर्स से भरपूर SUV
टोयोटा ने 2025 में भारतीय बाजार में अपनी सबसे चर्चित SUV Fortuner को एक नए अवतार में पेश किया है
इस बार ये कार सिर्फ डिजाइन या पावर के लिए नहीं, बल्कि अपनी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से चर्चा में है
टोयोटा ने इस बार Fortuner को उसके क्लासिक लुक्स और पॉवरफुल इंजन के साथ ही हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है
यह SUV अब 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है, जिसमें बेल्ट-इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम-आयन की बैटरी लगी है
Fortuner Neo Drive Mild Hybrid में 2.8L डीजल इंजनहै जो 204hp का पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है
टोयोटा ने Fortuner Neo Drive को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है - स्टैंडर्ड और Legender , इनकी कीमतें रेगुलर 4x4 AT वैरिएंट से 2 लाख रूपये ज्यादा रखी गई हैं।
Fortuner Neo Drive Mild Hybrid की (एक्स-शोरूम) किमत 44.72 लाख रूपये और Legender Neo Drive Mild Hybrid की(एक्स-शोरूम) किमत 50.09 लाख रूपये है
नई Fortuner न सिर्फ स्मार्ट बनी है, बल्कि अब और भी ज्यादा सेफ है। टोयोटा ने इसमें कुछ बेहद अहम और मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं
Fortuner Neo Drive में शामिल नए सेफ्टी फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा , 7 एयरबैग्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) शामिल है
Toyota ने इसकी बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू कर दी है और डिलीवरी जून के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी
Fortuner हमेशा से ही एक भरोसेमंद, पॉवरफुल और शानदार SUV रही है। लेकिन Neo Drive माइल्ड हाइब्रिड वर्जन इसके लिविंग एक्सपीरियंस को एक नया स्तर देता है।