हैरियर EV के अलावा किसी और कार में नही मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, देखें खासियत
टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर तहलका मचा दिया है
हाल ही में इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये तक रखी गई है
इस कार की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी और इस कंपनी ने इस कार में पहली बार कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं
टाटा हैरियर EV में एक खास फीचर है – 540 डिग्री सराउंड कैमरा अभी तक 360 डिग्री व्यू मिलता था
Tata Harrier EV में एक खास 'ट्रांसपेरेंट मोड' दिया गया है, जिसकी मदद से ड्राइवर वाहन के नीचे की सतह को भी साफ देख सकता है।
Harrier EV पहली टाटा कार है जिसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) दिया गया है जो कार के आगे और पीछे दोनों एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी है
वहीं, जहां स्टैण्डर्ड Harrier में केवल तीन टेरेन मोड्स – नॉर्मल, रफ और वेट – मिलते हैं, वहीं Harrier EV में आपको छह एडवांस्ड मल्टी-टेरेन मोड्स का सपोर्ट मिलता है
Harrier EV में दिया गया 14.5-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम टाटा मोटर्स की किसी भी कार में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है
यह सैमसंग का बनाया हुआ Neo QLED पैनल है जो शानदार रेजोल्यूशन और क्लैरिटी देता है
Harrier EV में टाटा ने एक और शानदार फीचर शामिल किया है डिजिटल IRVM (इंसाइड रियर व्यू मिरर) इसके लिए शार्क फिन एंटीना में एक कैमरा लगाया गया है