टेरा मोटर्स का नया इलेक्ट्रिक ऑटो केयोरो+ हुआ लॉन्च, रेंज भी 200KM

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, जापानी ब्रांड टेरा मोटर्स ने नया केयोरो+ इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च कर दिया है
केयोरो+ को खासतौर पर शहरी और गैर-शहरी इलाकों के ट्रैफिक और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
टेरा मोटर्स पहले ही भारत में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक रिक्शा बेच चुकी है
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसकी पहले 3 सर्विस मुफ्त है
केयोरो+ को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है
बात करे इसके स्पीड की तो ये सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 28 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है
ग्राहक टेरा मोटर्स की आधिकारिक डीलरशिप या वेबसाइट पर जाकर केयोरो+ की बुकिंग कर सकते हैं
More Stories