25 नवंबर को लॉन्च होगी Tata Sierra, पहली बार मिलेगा ये फीचर्स

टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक Tata Sierra को 25 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है
कंपनी इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है
इस कार का मुकाबला बाजार में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Honda Elevate जैसी कारों से होने वाला है
नई टाटा सिएरा कंपनी के पोर्टफोलियो में Curvv और Harrier के बीच आएगी जो स्टाइल, स्पेस और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन चाहते हैं
इसमें पहली बार मिलेगा ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के साथ आएगी जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन, को-पैसेंजर के लिए एक्सक्लूसिव डिस्प्ले है
सिएरा के डैशबोर्ड पर सिंगल ग्लास हाउसिंग वाला बड़ा डिस्प्ले एरिया, सॉफ्ट-टच मटेरियल और मेटैलिक एक्सेंट दिए गए हैं
नई सिएरा का डिजाइन अपनी क्लासिक पहचान को बरकरार रखता है इसका बॉक्सी प्रोफाइल और बड़ा ग्लास एरिया पुरानी सिएरा की याद दिलाता है
इस SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं जो Harrier वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन की मिलने की उम्मीद है
टाटा सिएरा का EV वर्जन दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है इसमें कंपनी का नया Quad Wheel Drive सिस्टम जो Harrier EV में दिखा था
सुरक्षा और स्मार्टनेस दोनों को ध्यान में रखते हुए इसमें ADAS जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते है
More Stories