टाटा सिएरा इन शानदार कलर में होगी लॉन्च, देखें डिटेल्स
टाटा ने अपनी नई मिडसाइज SUV सिएरा के 6 शानदार कलर ऑप्शन सामने रख दिए हैं
लॉन्च 25 नवंबर को है लेकिन कलर्स ने पहले ही मार्केट में बज़ बना दिया है
लॉन्च 25 नवंबर को है लेकिन कलर्स ने पहले ही मार्केट में बज़ बना दिया है
कलर की बात करें तो इसमें अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, कूर्ग क्लाउड्स, मिंटल ग्रे,मुन्नार मिस्ट, प्रिस्टीन व्हाइट जैसे शानदार कलर में आने वाली है
हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक इसमें ब्लैक कलर वेरिएंट को लेकर अभी कोई खुलासा नही किया है
नई सिएरा टाटा के पोर्टफोलियो में कर्व और हैरियर के बीच आएगी इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा जैसी कार से होने वाला है
टाटा मोटर्स इस कार में पहली बार नया फीचर्स दिया है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन, को-पैसेंजर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है
तीनों स्क्रीन एक ही ग्लास फ्रेम में इंटीग्रेटेड हैं, जिससे केबिन एकदम स्लिक और हाई-टेक लगता है
टच-बेस्ड नियंत्रण के साथ फिजिकल अप/डाउन बटन दिए गए हैं, जिससे उपयोग में आसानी और प्रीमियम फील दोनों मिलते हैं
वही इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और मेटैलिक फिनिश + सॉफ्ट-टच मैटेरियल वाला गियर कंसोल मिलता है ये दोनों मिलकर SUV को एक क्लासी और मॉडर्न टच देते हैं
इसके इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनो में आने की संभावना है जो 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीज़ल और 2.0L मल्टीजेट इंजन के साथ आ सकती है