“रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक ने मार्केट में मचाया धमाल — फीचर्स ऐसे कि देखते ही कर दें बुकिंग!”

Royal Enfield की सबसे दमदार EV एंट्री (Himalayan Electric) ने धमाल मचा दिया है
कंपनी ने साफ संकेत दिए हैं—Him-E जैसा का तैसा प्रोडक्शन में नहीं आएगा
यह एक टेक्नोलॉजी टेस्ट-बेड है, जिसके आधार पर आने वाले समय में RE अपनी फ्यूचर EV ADV और क्रूजर बाइक्स तैयार करेगी
Him-E कोई साधारण इलेक्ट्रिक बाइक नहीं लगती, बल्कि एक प्रीमियम टेस्ट मशीन की तरह तैयार की गई है
इसमें लगी है टॉप-ग्रेड Öhlins की इलेक्ट्रॉनिक-एडजस्टेबल सस्पेंशन, जो इसे प्रीमियम फील के साथ ज्यादा एडवांस बनाती है
Royal Enfield ने निस्सिन के रेडियली-माउंटेड कैलिपर्स और बेम्बो मास्टर सिलेंडर जोड़कर Him-E की ब्रेकिंग को एकदम सटीक और भरोसेमंद बनाया है
नॉबी ऑफ-रोड टायर्स इसके Himalayan DNA को साफ दिखाते हैं,बाइक को ऐसे तैयार किया गया है कि यह कच्चे रास्तों और एडवेंचर ट्रेल्स पर भी बेधड़क चले
Motoverse में दिखाया गया मॉडल था Version 2.0, जो पिछले वर्शन से कहीं ज्यादा फिनिश्ड, मस्कुलर और प्रोडक्शन-स्टाइल फील देता है
राइडर्स ने एक बात समझ ली—Royal Enfield की EV जर्नी अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है।
More Stories