100 साल पूरे होने पर लॉन्च हुआ Rolls-Royce फैंटम का स्पेशल एडिशन, देखें
रॉल्स-रॉयस ने फैंटम के 100 साल पूरे होने पर एक लिमिटेड एडिशन Phantom Centenary Collection पेश किया है
खास बात ये है की कंपनी इस कार की केवल 25 यूनिट्स ही बनाई गई हैं यानी की 25 लोग ही खरीद सकते है
फैंटम का इतिहास 1925 से शुरू हुआ था, जब पहली बार यह लग्जरी सेडान लॉन्च हुई थी
अब इस सेंटनेरी एडिशन के जरिए कंपनी ने उस विरासत को आधुनिक रूप में पेश किया है
हर कार के निर्माण में 40,000 घंटे से अधिक का समय और सैकड़ों शिल्पकारों की मेहनत लगी है
इस एडिशन का एक्सटीरियर ब्लैक एंड व्हाइट कलर थीम में है, जो हॉलीवुड के क्लासिक युग से प्रेरित है
फैंटम सेंटनेरी एडिशन का फ्रंट ग्रिल 18-कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है, जिस पर 24-कैरेट गोल्ड प्लेटिंग की गई है
दरवाजों पर दुनिया की मशहूर Phantom यात्राओं की झलक देखने को मिलती है इसमें पैनल्स में 3D मारक्वेट्री, गोल्ड लीफिंग और इंक लेयरिंग जैसी नायाब तकनीकें इस्तेमाल की गई हैं
इस लग्जरी सेडान में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो रॉल्स-रॉयस की पहचान है
कंपनी ने साफ कहा है कि यह मॉडल केवल 25 स्पेशल ग्राहकों के लिए बनाया गया है