26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी Renault Duster!, पूरी डिटेल्स
रेनो ने भारत में Duster की वापसी की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है नई Duster को 26 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा
नई Duster का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Honda Elevate जैसी कारों से होगा
इसके फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और नई रेनो बैजिंग, चौड़ा ग्रिल, LED हेडलाइट्स और मस्क्युलर बोनट इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं
नई Duster की बॉडी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और स्किड प्लेट्स इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार बनाते हैं
2026 Duster का केबिन अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम है इसमें नया 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, Type-C पोर्ट, और 360° कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है
नई Duster में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, ड्राइवर-सेंट्रिक कंसोल और एडवांस्ड ADAS फीचर्स शामिल होंगे
नई रेनो Duster में तीन इंजन मिलने की उम्मीद है जो 1.0L TCe टर्बो, 1.2L TCe टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड और 1.6L ई-टेक हाइब्रिड मिलने की उम्मीद है
Renault Duster में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन भी पेश किया जाएगा, जो इसे एडवेंचर ड्राइव के लिए परफेक्ट बनाएगा
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 18 लाख रुपये के आस पास हो सकती है