भारत में लॉन्च हुई दमदार क्रूजर बाइक Honda Rebel 500, देखें फीचर्स

होंडा ने हाल ही में भारत में Honda Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है
होंडा ने इस शानदार बाइक को भारतीय बाजार में 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
Honda ने Rebel 500 को भारत में प्रीमियम BigWing Topline डीलरशिप्स के जरिए उपलब्ध कराया है
फिलहाल ये बाइक गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में एक्सक्लूसिव तौर पर मिल रही है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी
Honda Rebel 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 45.6PS की पावर और 43.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
ये इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देता है और Rebel 500 की सीट हाइट केवल 690mm है
इसमें Dunlop के प्रीमियम टायर्स का इस्तेमाल हुआ है जो राइडिंग को और भी ज्यादा ग्रिप और कंट्रोल देता है
Rebel 500 में शॉर्ट और स्लोप्ड फ्यूल टैंक, लो-स्लंग एग्जॉस्ट, और चौड़े हैंडलबार्स दिए गए हैं
इसमें LED लाइटिंग के साथ इसकी इनवर्टेड LCD डिस्प्ले, राउंड हेडलाइट और रेट्रो टच इसे और ज्यादा क्लासी बनाते हैं
More Stories