"सेफ्टी में नंबर-1, कीमत में सबसे कम—जानें भारत की 5 सस्ती 5-स्टार कारें"

नई जनरेशन अब सिर्फ माइलेज या फीचर्स नहीं देखती, बल्कि परिवार की सुरक्षा को पहली जरूरत मानती है
BNCAP टेस्टिंग ने साफ कर दिया कि कौन सी कार वाकई सुरक्षित है और कौन सिर्फ दावे करती है
Maruti Suzuki Dzire — कीमत: 6.26 लाख रूपये से शुरू,  डिज़ायर अब सिर्फ माइलेज का खेल नहीं, बल्कि एक सुरक्षित सेडान है
Maruti Suzuki Dzire में एडल्ट सेफ्टी: 29.46/32 और चाइल्ड सेफ्टी: 41.57/49 मिलता है
Tata Altroz — कीमत: 6.30 लाख रूपये से शुरू , अल्ट्रोज लंबे समय से सेफ्टी का दूसरा नाम बनी हुई है
इसमें 6 एयरबैग, ESC, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है
Mahindra XUV 3XO की कीमत 10 लाख रूपये से कम है , इस कीमत में इतने प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स बहुत कम मिलते हैं
Honda अमेज अब सेफ्टी में भी टॉप पर है साथ ही Bharat NCAP में 5-Star स्कोर मिला है
Skoda Kylac -स्कोडा हमेशा अपनी टैंक जैसी मजबूती के लिए जानी जाती है
10 लाख से कम बजट में 5-Star कारें खरीदना अब हकीकत, कुछ साल पहले ऐसा सोचना भी मुश्किल था
More Stories