भारत में कार खरीदने का नजरिया तेजी से बदल रहा है। जहाँ पहले लोग माइलेज और लुक्स देखकर कार खरीदते थे, वहीं अब नई पीढ़ी सबसे पहले सेफ्टी रेटिंग चेक करती है। इसी वजह से कंपनियाँ अपनी हर नई कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं। सरकार द्वारा लागू Bharat NCAP (BNCAP) ने भी कार सेफ्टी स्टैंडर्ड को नया स्तर दिया है। अब कई ऐसी कारें मार्केट में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है, लेकिन सेफ्टी में पूरे 5-स्टार रेटिंग लेकर आई हैं।