भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार MG Windsor का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च , देखें फीचर्स और कीमत

MG Windsor भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है, बल्कि अब अपने टॉप वैरिएंट के मुकाबले ₹85,000 सस्ती कीमत में उपलब्ध है।
MG विंडसर एक्सक्लूसिव प्रो में 52.9 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जो इसे 449 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है
MG Motor India ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Windsor को विभिन्न वैरिएंट्स में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹13.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
फीचर्स की बात करें तो Windsor एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है , वायरलेस  Apple CarPlay और Infinity का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम है
MG की सिग्नेचर डिजाइन, सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और स्टाइलिश लुक्स भी मिलते हैं जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं।
Windsor का Exclusive Pro वेरिएंट उसी शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो अन्य Windsor मॉडल्स में भी दी गई है, जिससे ड्राइविंग परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं किया गया है।
यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ ₹11,000 की टोकन अमाउंट से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है
BAAS (Battery as a Service) विकल्प चुनने पर इस कार की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख तक जा सकती है, जो इस सेगमेंट में क्रांति ला सकती है।
MG Motor के अनुसार, Exclusive Pro की डिलीवरी जून के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी
JSW MG Motor India के हेड ऑफ सेल्स राकेश सेन के अनुसार, Windsor Pro को लॉन्च के पहले ही 24 घंटों में 8,000 से अधिक बुकिंग्स प्राप्त हुई थीं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है
More Stories