भारत में लॉन्च हुई नई Suzuki GSX-8R 2025, कीमत 9.25 लाख रुपये

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने GSX-8R का नया 2025 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है
सुजुकी  कंपनी ने इस बाइक को -शोरूम कीमत 9.25 लाख रुपये पर लॉन्च किया है
नई GSX-8R में वही 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो GSX-8S में भी मिलता है
यह इंजन 8,500rpm पर 83bhp की ताकत और 6,800rpm पर 78Nm का टॉर्क पैदा करता है
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है
सुजुकी GSX-8R को तकनीक के मामले में काफी एडवांस बनाया गया है जिसमे थ्रॉटल बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें  3 राइडिंग मोड, डुअल चैनल ABS, फुल-डिजिटल TFT डिस्प्ले, LED हेडलैम्प और टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड क्विकशिफ्टर जैसे कई फीचर्स शामिल है
राइडिंग क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें शोवा का USD फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है
GSX-8R का डिज़ाइन पूरी तरह से स्पोर्टी और रेसिंग ट्रैक के लिए तैयार दिखता है, वहीं इसकी एग्रेसिव फेयरिंग इसे GSX-R फैमिली की पहचान से जोड़ती है।
More Stories