नए e-Clutch सिस्टम के साथ पेश हुई नई होंडा CB750 हॉर्नेट- देखे पूरी डिटेल्स

होंडा ने अपनी मशहूर स्ट्रीटफाइटर CB750 Hornet का 2026 एडिशन इंटरनेशनल मार्केट में उतार दिया है
इस बार बाइक में ऐसे अपडेट मिले हैं जो राइडिंग को और भी स्मूथ और स्मार्ट बना देते हैं
2026 मॉडल में कंपनी ने नया e-Clutch सिस्टम जोड़ा है। यह टेक्नोलॉजी क्लच को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संभालती है
इस सिस्टम की खासियत यह है कि राइडर चाहे तो गियर में रहते हुए भी बाइक रोक सकता है, बार-बार न्यूट्रल लगाने की झंझट नहीं रहती
जो राइडर्स पुरानी स्टाइल में क्लच और गियर कंट्रोल पसंद करते हैं—उनके लिए भी ऑप्शन खुला है
जरूरत पड़ने पर आप मैनुअल मोड में क्लच का फीलिंग भी ले सकते हैं
जरूरत पड़ने पर आप मैनुअल मोड में क्लच का फीलिंग भी ले सकते हैं
नई Hornet में पहले वाला ही 755cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 90bhp की पावर और 75Nm का दमदार टॉर्क देता है
सस्पेंशन सेटअप में आगे Showa SFF-BP उलटा फोर्क और पीछे लिंक्ड मोनोशॉक दिया है। इससे खराब रास्तों और हाई-स्पीड पर बाइक की पकड़ बेहतरीन रहती है
296mm डुअल फ्रंट डिस्क, 240mm रियर डिस्क और डुअल-चैनल ABS का सेटअप बाइक को हर मोमेंट पर कंट्रोल में रखता है
2026 Hornet को कई नए कलर ग्रेफाइट ब्लैक ,मैट बैलिस्टिक ब्लैक (लाल फ्रेम के साथ), इरिडियम ग्रे + वुल्फ सिल्वर कॉम्बिनेशन मिले हैं
फिलहाल यह मॉडल सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द भारत में भी इसका लॉन्च हो सकता है
More Stories