भारत में लॉन्च हुई नई 2025 कावासाकी निंजा 300, देखें दमदार फीचर्स और कीमत

कावासाकी ने अपने भरोसेमंद और पॉपुलर मॉडल Ninja 300 को नए अवतार में भारत में लॉन्च किया है।
Kawasaki Ninja 300 ने इसे 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जो इसके पुराने मॉडल से कम है
कावासाकी निंजा 300 में 3 नए कलर ऑप्शन्स लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीनऔर मूनडस्ट में उपलब्ध है
Kawasaki Ninja 300 की डिलीवरी शुरू जून 2025 के पहला सप्ताह में होने वाली है
निंजा 300 को कावासाकी ने एक प्रीमियम टच देने के लिए ZX-6R से इंस्पायर्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट और ZX-10R जैसी फ्लोटिंग विंडस्क्रीन से सजाया है
इस बाइक में रिवाइज्ड टायर ट्रेड पैटर्न दिया गया है, जिससे की रोड पर पकड़ और स्थिरता और भी बढ़िया हो गई है
Kawasaki Ninja 300 में 295cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 38.8bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है
कावासाकी कंपनी ने इसे भारत में ही असेंबल किया है, जिससे कीमत को काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सका है।
2013 में लॉन्च हुई निंजा 300 की कीमत 3.50 लाख रूपये थी, जबकि 2025 मॉडल सिर्फ 3.43 रूपये लाख में आ रही है
भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 का सीधा मुकाबला KTM RC 390 ,Yamaha R3 और Aprilia RS 457 बाइक्स से है
More Stories