“19.95 लाख रूपये से शुरू हुई Mahindra XEV 9S की धमाकेदार एंट्री—लुक्स और फीचर्स में मचाई हलचल!”

महिंद्रा ने अपने खास स्क्रीम इलेक्ट्रिक इवेंट में नई XEV 9S को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसे कुल 6 वैरिएंट और तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा है
Mahindra XEV 9S की  शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत: 19.95 लाख रूपये — यानी 7-सीटर इलेक्ट्रिक में धमाकेदार वैल्यू
ये SUV महिंद्रा के INGLO प्लेटफॉर्म पर ही बनी है, बिल्कुल XEV 9e की तरह ,लेकिन कीमत में करीब 1.95 लाख की बचत आपको मिल जाती है
इस कार की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू और डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से होगी
इसका डिजाइन XUV700 की झलक देता है लेकिन EV फ्लेवर इसे अलग बनाता है
अंदर का पूरा माहौल बेहद अपस्केल है प्रीमियम टच और 3-स्क्रीन वाला मॉडर्न केबिन मिलता है
अंदर का पूरा माहौल बेहद अपस्केल है प्रीमियम टच और 3-स्क्रीन वाला मॉडर्न केबिन मिलता है
SUV में ओपन होने वाला पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है—BE 6e और XEV 9e से अलग है
XEV 9S में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, बॉस मोड और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेंगे
इलेक्ट्रिक फैन्स के लिए खास  140kW–180kW DC फास्ट चार्जर और  20–80% सिर्फ 20 मिनट में मिलने वाला है
More Stories