27 नवंबर को लॉन्च होगी महिंद्रा XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

महिंद्रा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV Mahindra XEV 9S का नया टीज़र जारी किया है
महिंद्रा इस SUV का ग्लोबल डेब्यू 27 नवंबर को ‘Scream Electric’ इवेंट में होने वाला है
महिंद्रा के नए टीज़र में XEV 9S का इंटीरियर पूरी तरह डिजिटल और प्रीमियम फील के साथ नजर आता है
इस SUV में तीन बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई हैं जो एक ड्राइवर के लिए,दूसरी सेंटर इंफोटेनमेंट के लिए,और तीसरी फ्रंट पैसेंजर के लिए है
Mahindra XEV 9S को 6 और 7-सीटर दोनों लेआउट में पेश किया जाएगा
यह SUV INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो Mahindra की नई इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर है ये BE.6 और XEV 9e जैसे मॉडल भी आधारित हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे जो सिंगल चार्ज पर 500Km से ज्यादा की रेंज दे सकती है
इस SUV में होगा अल्ट्रा-फास्ट DC चार्जिंग सपोर्ट, जिससे बैटरी मिनटों में चार्ज हो सकेगी और साथ ही इसमें Vehicle-to-Load (V2L) फंक्शन भी मिलेगा
महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक SUV में लेवल 2 ADAS देने जा रही है और इसमें ऑटो ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे
XEV 9S का मोटर और बैटरी आर्किटेक्चर Mahindra BE.6 और XEV 9e से शेयर किया जाएगा
More Stories