लॉन्च हुई AI जैसी स्मार्ट और दमदार फीचर्स वाली कावासाकी Z1100, देखें डिटेल्स

भारतीय बाजार में धांसू परफॉर्मेंस और हाई-टेक फीचर्स वाली Kawasaki Z1100 ने एंट्री मार दी है
कंपनी ने इस सुपर बाइक की कीमत 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
Z1100 में दिया गया है 1,099cc इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 136 bhp की ताकत और 113 Nm का टॉर्क निकालता है
Z सीरीज की पहचान है Sugomi डिजाइन है ट्विन-पॉड LED हेडलैम्प, शार्प कमांडिंग टैंक, एग्रेसिव टैंक शेल्स, स्पोर्टी टेल सेक्शन के साथ आती है
इस बार Kawasaki ने फीचर्स में कोई कमी नहीं छोड़ी इसमें 5-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट और ड्यूल-चैनल ABS जैसे कई फीचर्स के साथ आती है
इसमें Showa का फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जो हर राइड को ज्यादा स्टेबल और आरामदायक बनाता है
Z1100 में Tokico ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो तेजी से बाइक को रोकने में शानदार है इसमें Dunlop Sportmax Q5A टायर्स मिलते है
इस बाइक बाजार में सीधा मुकाबला Honda CB1000 Hornet SP से होने वाला है इसकी कीमत 13.29 लाख रुपये है
More Stories