कावासाकी निंजा ZX-4R पर मिल रहा है 40,000 रुपये की तगड़ी छुट, देखें डिटेल्स

कावासाकी ने इस शानदार बाइक पर 40,000 रुपये की बंपर छूट की पेशकश की है, जिससे यह अब अफोर्डेबल और वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है
कावासाकी इंडिया ने मई 2025 के लिए एक खास स्कीम के तहत ZX-4R पर 40,000 रुपये तक की सीधी छूट का ऐलान किया है
इस ऑफर के बाद से इस बाइक की कीमत 8.39 लाख रुपये हो गयी है वही साथ में इसके रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पर भी अतिरिक्त बचत हो सकती है
यह आकर्षक ऑफर 31 मई 2025 तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक मान्य है यानी की सुनहरा मौका हाथ में है
इस सुपरस्पोर्ट बाइक में 399cc का इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 14,500 RPM पर 75.9bhp की पावर दे सकती है
यह भारत की अकेली 400cc इनलाइन-4 इंजन बाइक है, जो इसे बेहद खास और यूनिक बनाती है जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है
इस बाइक में डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और रियर डिस्क के साथ दमदार ब्रेकिंग का अनुभव मिलता है
इस बाइक के ऑफर और डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories