जेलियो ई-मोबिलिटी ने लॉन्च किए  3 नए शानदार ई-स्कूटर, कीमत सिर्फ 51,551 से शुरू

भारत की तेजी से उभरती EV निर्माता Gelio E-Mobility ने अपनी EVA लाइनअप में एक साथ 3 नए ई-स्कूटर लॉन्च कर दिए
ये स्कूटर खास तौर पर शहर में रोजाना सफर करने वालों के लिए तैयार किए गए हैं
कंपनी ने EVA Eco LX, EVA Eco ZX और EVA ZX Facelift पेश किए हैं जो शानदार विकल्प ग्राहकों को मिलता है
EVA लाइनअप को युवाओं, कॉलेज स्टूडेंट्स, महिला राइडर्स और फैमिली यूज़ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
EVA Eco LX की कीमत सिर्फ 51,551 रुपये है और इसमें 48/60V BLDC मोटर लगी है जो 90 किमी की रेंज दे सकता है
वही EVA Eco ZX में –32Ah GEL, 60V/30Ah Lithium पैक दिया है जो 90 किमी की रेंज दे सकती है और इसकी कीमत 53,551 रुपये (एक्स-शोरूम) है
EVA ZX Facelift की कीमत 65,051 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और इसमें फ्रंट डिस्क + रियर ड्रम ब्रेक के साथ आती है
तीनों मॉडल को चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत हो जो आपके हर महीनें में बहुत पैसे बचा सकती है
कंपनी ने स्कूटर्स की चेसिस और हार्डवेयर को ऐसा बनाया है कि ये शहर की खराब सड़कों पर भी आसानी से चल सकें
Gelio E-Mobility ने अपनी EVA लाइन को पूरे भारत में उपलब्ध कर दिया है और बुकिंग डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द मिलने वाली है
More Stories