Hyundai Venue N Line 2025 लॉन्च — जानें हर वेरिएंट का माइलेज, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल

भारत में Hyundai ने Venue N Line 2025 को लॉन्च कर दिया है
यह SUV अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और परफॉर्मेंस-फोकस्ड हो गई है
नई Hyundai Venue 2025 की कीमत 7.89 लाख रूपये  (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
नई Venue के पेट्रोल वेरियंट की माइलेज 18.05 km/l, टर्बो पेट्रोल वेरियंट की 20 km/l और डीजल वेरियंट की 17 से 20.90 km/l तक है
Venue N Line को 6 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर्स में पेश किया गया है
नया रिडिज़ाइन ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट-रियर बम्पर और 16-इंच अलॉय व्हील्स Venue N Line को पहले से काफी एग्रेसिव बनाते है
N Line में ट्यून किया गया सस्पेंशन, स्पोर्ट्स मोड ड्राइविंग और बेहतर स्टियरिंग कंट्रोल दिया गया है
10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग , 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार टेक — ये सब Venue को बनाते हैं टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV
नई Hyundai Venue N Line 2025 उन लोगों के लिए है जो एक ही पैकेज में स्पोर्टी लुक, शानदार माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स चाहते हैं
More Stories