कावासाकी लेकर आया है ‘समर कार्निवल: बिग राइड्स, बिगर सेविंग्स!’ कैंपेन में ग्राहकों को 45,000 रुपए तक की भारी छूट दे रहे है

सबसे पहले बात करे कावासाकी निंजा 500 की तो इस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है जो 45,000 रुपए है
कावासाकी Z900 पर भी 40,000 रुपए रुपए की छुट का फायदा उठा सकते है
कावासाकी निंजा ZX-10R पर भी कंपनी 30,000 रुपए का EMI कैशबैक वाउचर दे रही है
कावासाकी निंजा 650 पर भी ग्राहकों को 25,000 रुपए तक की छूट मिल जाएगी जिससे इसकी कीमत 7.27 लाख (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है
इसके बाद कावासाकी निंजा 300 पर भी ग्राहकों को 25,000 रुपए तक की छुट का फायदा उठा सकते है
कंपनी कावासाकी वर्सेस 650 पर भी ग्राहकों को 20,000 रुपए बचानें का मौका दे रही है
कंपनी कावासाकी निंजा 1100 SX पर भी ग्राहकों को इस पर छुट दे रही है लेकिन इस पर सबसे कम 10,000 रुपए का EMI कैशबैक वाउचर मिल रहा है
इन बाइक्स के ऑफर और डिस्काउंट से जुडी पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
कावासाकी की इन मोटरसाइकिल पर मिल रही है भारी छुट देखें पूरी जानकारी
More Stories