होंडा X-ADV एडवेंचर स्कूटर हुआ लॉन्च , देखे पूरी डिटेल्स
इस स्कूटर ने भारतीय बाजार में सिर्फ अपने टीजर के 24 घंटे के अंदर लॉन्च होकर तहलका मचा दिया है
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इसे लॉन्च कर दिया है
होंडा X-ADV को एक फ्यूचरिस्टिक क्रॉसओवर स्टाइल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें स्कूटर की सुविधा और एडवेंचर बाइक की ताकत का अनोखा संगम देखने को मिलता है
Honda X-ADV Adventure Scooter में 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिससे राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, और म्यूजिक/वॉयस कंट्रोल की सुविधा मिलती है
होंडा X-ADV में 745cc का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 43.1kW (लगभग 58 hp) की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसमें 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं — स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन, ग्रेवल और एक कस्टम मोड, जिसे राइडर अपनी ड्राइविंग स्टाइल के मुताबिक सेट कर सकता है
होंडा ने X-ADV को दमदार ब्रेकिंग सिस्टम के साथ तैयार किया है। इसमें फ्रंट में डुअल 296mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं
होंडा इस स्कूटर को BigWing पोर्टफोलियो के तहत बेच रही है, जो प्रीमियम और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड टू-व्हीलर्स की कैटेगरी में आता है