होंडा एलिवेट जून 2025 ऑफर: अब बचाएं 1.20 लाख रूपये और ले जाएं यह शानदार SUV, जानिए फीचर्स और पूरी डिटेल!
जून 2025 में Honda Elevate SUV पर मिल रही है 1,20,100 रूपये तक की भारी छूट
यह ऑफर न सिर्फ कीमत को आकर्षकइस महीने ही खरीदें और उठाएं 1.20 लाख रूपये तक की बचत का फायदा बनाता है
इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Grand Vitara और Tata Curvv कारो से है
Honda अपने कस्टमर्स के लिए इस महीने एलिवेट SUV पर शानदार छूट लेकर आई है, इस ऑफर के तहत कुल1.20 लाख रूपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं
होंडा एलिवेट में कैश डिस्काउंट 50,000 रूपये तक का , एक्सचेंज बोनस 40,000 रूपये तक , लॉयल्टी/कॉर्पोरेट ऑफर 30,100 रूपये तक कुल बेनिफिट1,20,100 रूपये तक ऑफर मिल रहा है
होंडा एलिवेट में दिया गया इंजन न केवल भरोसेमंद है, बल्कि बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करता है। यह इंजन शहर की ट्रैफिक से लेकर हाईवे की रफ्तार तक हर स्थिति में दमदार प्रदर्शन करता है।
होंडा एलिवेट में इंजन1.5L i-VTEC पेट्रोल , पावर: 121 PS और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
ग्राहकों को पसंद आने वाले कुल 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें से 7 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन ऑप्शन हैं।
होंडा एलिवेट एक बेहतरीन मिड-साइज SUV है जो शानदार डिजाइन, उन्नत सुरक्षा फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है।
और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से सम्पर्क कर सकते है