Honda Elevate ADV Edition लॉन्च — एडवेंचर लुक में आई होंडा की SUV!

होंडा ने भारत में अपनी एकमात्र SUV Elevate का नया ADV Edition लॉन्च कर दिया है
नई Honda Elevate ADV Edition की एक्स-शोरूम कीमत ₹15.29 लाख रखी गई है
इसके फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप्स, हुड और बंपर पर ऑरेंज कलर इंसर्ट्स SUV को बिल्कुल नया लुक देते हैं
Elevate ADV Edition दो कलर्स में आता है — Lunar Silver और Meteoroid Grey
अंदर का केबिन पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार है, जिसमें ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट जैसे सभी हाई-एंड फीचर्स मौजूद है
Honda Elevate ADV Edition में  1.5-लीटर 4-सिलेंडर i-VTEC इंजन दिया गया है जो 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है
Honda Elevate ADV Edition का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, और VW Taigun से होगा
More Stories