टाटा की इस ई-कार पर मिल रहा है 7.99 लाख रूपये का भारी डिस्काउंट—जानें पूरी डिटेल्स

टाटा Tiago EV पर इस महीने मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट
इस ऑफर के बाद कार की कीमत घटकर सिर्फ 6.49 लाख रुपये रह जाती है
कंपनी की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद फीचर्स दमदार हैं
नया 2D Tata लोगो फ्रंट ग्रिल, टेलगेट और स्टीयरिंग पर मिलता है
टॉप वैरिएंट में अब ऑटो-डिमिंग IRVM का भी विकल्प मिलता है
इसके सभी मॉडल अब नए गियर सिलेक्टर नॉब के साथ आते हैं
15A होम सॉकेट से भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है
0–60 kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ती है
रियल-वर्ल्ड रेंज 275 किलोमीटर तक—डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है
फास्ट चार्जर से लगभग एक घंटे से भी कम में फुल चार्ज हो जाती है
More Stories