भारतीय बाजार में Citroen धमाकेदार एंट्री लॉन्च हुई Citroen C3 CNG, देखें

Citroen इंडिया ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक C3 का CNG वैरिएंट लॉन्च किया है, जो कि लो-कॉस्ट सेगमेंट में नया विकल्प बनकर उभरा है
ग्राहक इसे डीलरशिप से CNG किट के साथ फिट करवा सकते हैं CNG किट की फिटिंग Lovato कंपनी द्वारा होगी जो कि विश्वसनीय ब्रांड है
CNG वर्जन की कीमत पेट्रोल बेस मॉडल से 93,000 रुपए से ज्यादा है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए से शुरू होती है
यह CNG वर्जन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो पेट्रोल मोड पर 82hp की पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है
एक फुल CNG टैंक में यह कार 170-200 किमी तक चल सकती है, जो कि इस प्राइस रेंज में बेहतरीन माइलेज कहा जा सकता है
Citroen C3 CNG को कंपनी ने चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया है जो Live, Feel, Feel (O), Shine है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स शामिल है
भारतीय बाजार में Citroen C3 CNG का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Swift CNG, Tata Punch CNG, Hyundai Exter CNG, Renault Kiger जैसी कारों से होने वाला है
More Stories