"चीते से भी तेज स्पीड वाली कार की बुकिंग ओपन—फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह!’"

2026 मिनी कूपर कंवर्टिबल भारत में अगले साल लॉन्च होने वाली है, लेकिन कंपनी ने अभी से प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दी है
मिनी कूपर कंवर्टिबल के सिर्फ 10 शोरूम होने के कारण शुरुआती स्लॉट तेजी से भरने के चांस है
मिनी का नेटवर्क छोटा है, इसलिए शुरुआती बैच बेहद जल्दी फुल होने वाला है, अगर आप ओपन-टॉप कार के फैन हैं, तो जल्दी बुक करना बेहतर रहेगा
गाड़ी की लंबाई 3879 mm, ऊंचाई 1431 mm और चौड़ाई 1970 mm है ,छोटा साइज़ होने के बावजूद अंदर बैठने की स्पेस काफी कम्फर्टेबल दी गई है
इसकी सॉफ्ट-टॉप रूफ 20 सेकेंड में खुल जाती है, खास बात — 30 km/h की स्पीड पर ड्राइव करते हुए भी इसे ओपन/क्लोज किया जा सकता है
फ्यूचरिस्टिक इंटरियर में 9.4-इंच का गोल डिस्प्ले, नया लेदर-फ्री स्टीयरिंग, 2D निट डैशबोर्ड और प्रीमियम फील देने वाला डिजाइन मिलता है
गाड़ी में मल्टीपल एयरबैग, TPMS और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे हाईवे और सिटी दोनों ड्राइव सुरक्षित बनती है
2.0L TwinPower Turbo पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच Steptronic गियरबॉक्स के साथ ये कार 0–100 km/h सिर्फ 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है
मिनी कूपर कंवर्टिबल की टॉप स्पीड है 237 km/h। स्पोर्टी, रेस्पॉन्सिव और मजेदार ड्राइव का पूरा मज़ा देती है
More Stories