फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की जल्दी शुरू होगी बुकिंग और डिलीवरी, देखें पूरी जानकारी

फॉक्सवैगन इंडिया ने कुछ ही दिनों में अपनी गोल्फ GTI की पहली खेप पूरी तरह से बेच दी है
अब कंपनी इसके दूसरे बैच की बुकिंग और डिलीवरी डेट को लेकर तैयारी में जुट गई है
फॉक्सवैगन ने 5 मई 2025 को भारत में गोल्फ GTI की बुकिंग शुरू की थी
पहली खेप में केवल 150 यूनिट्स लाई गई थीं, जो महज 5 दिनों में ही पूरी तरह बुक हो गईं
अब फॉक्सवैगन ने पुष्टि की है कि वह 100 यूनिट्स की एक नई खेप जल्द भारत लाने जा रही है जो इसकी डिलीवरी साल 2026 में शुरू होगी
इसके फीचर्स की बात करें तो GTI बैज के साथ लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल है
वही इसमें 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ भी ग्राहकों को मिल जायेगा
गोल्फ GTI की डिजाइन इसकी परफॉर्मेंस की तरह ही दमदार है और फ्रंट बंपर में हनीकॉम्ब पैटर्न वाला एयर डैम दिया गया है
भारतीय वेरिएंट में मिलने वाला 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड इंजन इस गाड़ी की असली ताकत है
More Stories