सीधे 10 लाख रूपये का डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील: बजट हो तो जल्दी से बुक करे ये कार

हुंडई ने Ioniq 5 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऐलान कर दिया है—सीधा 10 लाख रुपए तक की छूट!
पहले कंपनी केवल 7 लाख रु. का कैश ऑफर दे रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है
डिस्काउंट लगने के बाद Ioniq 5 की कीमत लगभग 36.30 लाख + RTO/इंश्योरेंस तक आ जाती है
अगर आप डीलर से थोड़ी बात करें, तो 1.30 लाख रुपये तक का अतिरिक्त फायदा भी निकल सकता है —जैसे एक्सेसरी पैक, कॉर्पोरेट बोनस या एक्सचेंज बेनिफिट
थोड़े अच्छे नेगोशिएशन से Ioniq 5 आपको करीब 35 लाख + RTO/इंश्योरेंस में मिल सकती है—जो इस सेगमेंट में इसे सुपर वैल्यू EV बना देता है
इस प्राइस पर Ioniq 5 की प्रीमियम बिल्ड, डिज़ाइन, स्पेस और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए यह मार्केट की सबसे फ्यूचरिस्टिक और वैल्यू-फॉर-मनी EV बन जाती है
कीमतें बढ़ने और GST न घटने की वजह से लोग थोड़ा सोच में पड़े थे, इसलिए हुंडई ने यह बड़ा डिस्काउंट रोल-आउट किया है
प्रीमियम EV सेगमेंट में उसकी पकड़ मज़बूत बनी रहे, इसलिए Ioniq 5 को ज्यादा आकर्षक कीमत पर लाकर ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा जाए
पूरी डिटेल और ऑफर्स जानने के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क जरूर करें।
More Stories