“दो-दो Tata Sierra की टक्कर , क्रैश सेफ्टी में 5 नहीं सीधे 7 स्टार जैसा प्रदर्शन- देखे पूरी डिटेल्स ”

टाटा मोटर्स ने आखिरकार सिएरा को नई जनरेशन में पेश कर दिया है और एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त चर्चा छिड़ गई है।
लॉन्च के ठीक बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो सिएरा को एक-दूसरे से सीधी टक्कर मारते हुए दिखाया गया।
यह टेस्ट इसलिए खास है क्योंकि भारत में पहली बार किसी ब्रांड ने ऐसा रियल-वर्ल्ड हेड-ऑन क्रैश टेस्ट किया है
नेक्सॉन और पंच जैसी कारों की 5-स्टार रेटिंग ने पहले ही कंपनी को सेफ्टी का सिंबॉल बना दिया था
कंपनी ने स्टेज पर दो स्क्रीन लगाईं,दोनों स्क्रीन पर एक जैसा फुटेज चलता दिखा और अचानक दोनों वीडियो फ्रेम रियल लाइफ़ क्रैश में बदल गए
वीडियो में साफ दिखा कि टक्कर के बावजूद सिएरा का A-पिलर मजबूत रहा, रूफ स्ट्रक्चर नहीं दबा और केबिन स्पेस भी सुरक्षित रहा
टक्कर के बाद भी दोनों SUVs के दरवाजे आसानी से खुल गए,  इसका मतलब है कि इमरजेंसी में बाहर निकलना या रेस्क्यू करना काफी आसान रहेगा
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिएरा बिना किसी मुश्किल के 5-स्टार स्कोर हासिल कर सकती है
More Stories