टाटा सिएरा की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने पहली बार भारत में कार-टू-कार हेड-ऑन क्रैश टेस्ट दिखाकर सबको हैरान कर दिया। वीडियो में एसयूवी की स्ट्रक्चरल मजबूती, A-पिलर की सेफ्टी और केबिन की प्रोटेक्शन साफ नजर आती है। अब भारत NCAP रेटिंग का इंतजार है।