लॉन्च हुई 2025 कावासाकी Z900, जानें कीमत और पूरी जानकारी

भारत में हाल ही में लॉन्च हुई 2025 Kawasaki Z900 ये पहले ज़्यादा दमदार, स्मार्ट और स्टाइलिश बन गई है
कम्पनी ने इसको एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपये पर लॉन्च किया है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है
2025 Z900 का लुक अब और भी आक्रामक और बोल्ड हो चुका है जो ‘Sugomi’ डिज़ाइन लैंग्वेज इसे सड़क पर अलग पहचान देती है
कावासाकी Z900 अब सिर्फ एक स्पोर्ट्स बाइक नहीं, बल्कि एक हाई-टेक मशीन बन चुकी है
इसके फीचर्स की बात करने तो इसमें TFT कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, IMU-बेस्ड कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है
Z900 में दिया गया 948cc का इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन 123bhp की ताकत और 97.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसके साथ मिलने वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स अब क्विकशिफ्टर के कारण और भी मजेदार हो गया है
2025 Kawasaki Z900 का सबसे बड़ा मुकाबला Triumph Street Triple R से होता है
कावासाकी ने भारत में इस बाइक की बुकिंग्स शुरू कर दी हैं और कंपनी ने जल्द डिलीवरी की भी जानकारी दी है
More Stories