VIRAL VIDEO: शख्स ने प्लेन को बना दिया लक्ज़री विला, 2 बेडरूम, स्वीमिंग पूल भी; Anand Mahindra ने दिया ऐसा रिएक्शन

Plane Viral Video
X
प्लेन को लक्ज़री विला बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
VIRAL VIDEO: लोग अपनी कल्पनाओं को साकार करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक शख्स ने प्लेन को लक्ज़री विला में तब्दील कर दिया है।

VIRAL VIDEO: लक्ज़री घर में रहने की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए लोग करोड़ो, अरबों रुपये खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। लक्जरी विला में बड़ा गार्डन, स्वीमिंग पूल समेत तमाम सुख-सुविधाओं के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या कभी किसी प्लेन को लक्ज़री विला के तौर पर देखा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने रिटायर प्लेन को लक्ज़ीरियस विला में तब्दील कर दिया है। इसकी खूबसूरती देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा सकता है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
प्लेन को लक्ज़री विला का लुक देने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है 'कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं जो अपने सपनों को हकीकत में तब्दील कर लेते हैं। और इस चैंप की इमेजिनेशन में कोई बाधा नजर नहीं आ रही है। मैं ये पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे इसमें स्टे के लिए बुकिंग में दिलचस्पी रखना चाहिए या नहीं। लेकिन जेट लैग पोस्ट के अनुभव के बाद में इसे लेकर थोड़ा चिंता में हूं।'

इसे भी पढ़ें: दिल थाम लें: चारों ओर थे अजगर..उनके बीच बैठ गया शख्स, डर नहीं; चेहरे पर थी मुस्कान, दिमाग हिला देगा VIDEO

लक्ज़री विला में तब्दील किया प्लेन
इस विला को डेवलपर फेलिक्स डेमिन ने तैयार किया है। ये दो बेडरूम वाला विला है और इसमें स्वीमिंग पूल भी है। वीडियो की शुरुआत में डेमिन विला का एक टूर कराते हैं। इस दौरान प्लेन के हर हिस्से में बनाए गए विला के हिस्से को भी बताते हैं।

4 लाख से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद अब तक इसे साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लगभग 5 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक्स यूजर्स भी वीडियो देखकर दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'सिर्फ रिलैक्सेशन और टर्बुलेंस', एक अन्य यूजर ने लिखा 'शेयर करने के लिए धन्यवाद।' एक अन्य ने लिखा 'सिर्फ एक शब्द - आश्चर्यजनक।'

इसे भी पढ़ें: एक बारात ऐसी भी: चिप्स-कुरकुरे से सजी गाड़ी से दुल्हन लेने निकला दूल्हा, लोग बोले - चखना लेकर आए हैं... देखें VIDEO

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story