बीमा पॉलिसीः इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो कभी नहीं डूबेंगे बीमा के पैसे

X
By - haribhoomi.com |15 Nov 2014 6:30 PM
कई बार अलग-अलग कारणों से लोगों के बीमा के दावे खारिज हो जाते हैं।
नई दिल्ली. बीमा पॉलिसी खरीदते वक्त कोई इंसान जो सवाल सबसे अधिक पूछता है, वह यह है कि क्या इंश्योरेंस कंपनी क्लेम की अदायगी करेगी? इसकी वजह यह है कि कई बार अलग-अलग कारणों से लोगों के बीमा के दावे खारिज हो जाते हैं। आइए जानते हैं उन सावधानियों के बारे में, जिनके जरिए हम अपने इंश्योरेंस क्लेम को खारिज होने से बचा सकते हैं।
वाहन बीमा दावे के लिए कदम
कई ऐसे कारण होते हैं, जिनकी वजह से वाहन बीमा का दावा खारिज हो जाता है। जो दावा आप कर रहे हैं वह वाहन बीमा के दायरे से बाहर हो, तो दावा खारिज हो जाता है। बीमा कंपनी को दी जाने वाली सूचना झूठी पाई जाने पर भी ऐसा होता है। यदि वाहन बीमा योजना की खरीद निजी वाहन के नाम पर की गई हो और उस वाहन का इस्तेमाल व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी बीमा कंपनी द्वारा उस बीमा के दावे को खारिज कर दिया जाता है। इसके अलावा यदि ड्राइवर शराब पी कर या ड्रग्स आदि का सेवन कर वाहन चला रहा हो तो भी बीमा कंपनी ऐसा कर सकती है। विद्रोह, युद्ध, दंगा आदि के बाद हुए नुकसान की स्थिति में भी दावा खारिज हो जाता है।
क्या करें
यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसके बाद जितनी जल्दी हो सके, बीमा कंपनी को इसके बारे में सूचना दें। साथ ही उनसे यह पूछें कि वाहन बीमा के दावे के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। दुर्घटना के स्थान के पास के पुलिस थाने को इसकी सूचना दें और एफआईआर दाखिल करें। दावे के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है। साथ ही दुर्घटना स्थान के निकट जिस चिकित्सालय से मदद लें, उसकी रसीद भी साथ रखें। इसके अतिरिक्त कोशिश करें कि वाहन को और नुकसान न हो। इसके अलावा गाड़ी की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा योजना की मूल प्रति की जरूरत पड़ सकती है। सबसे अहम बात, बीमा कंपनी को कोई झूठी जानकारी न दें और न ही कुछ छिपाएं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करते वक्य किन बातों का रखें ख्याल-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS