25,000 रुपए से कम कीमत वाले TOP 5 पावरफुल फोन, देखें लिस्ट

01 Apr 2024

क्या आप 25 हजार रुपए से कम कीमत वाले पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं?

अगर हां, तो आपके लिए हम यहां टॉप 5 फोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 25 हजार से कम है।

ये सभी स्मार्टफोन शानदार कैमरा सहित कई पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं...

Nothing Phone 2a: यह स्मार्टफोन आपको 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। नथिंग फोन 2 ए में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 50MP (OIS) + 50MP रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है।

OnePlus Nord CE3 5G: इस फोन को आप 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले। डिवाइस में 50MP रियर मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है।

Samsung Galaxy F54 5G: 25 हजार रुपए से कम में आपके लिए सैमसंग का यह एक दमदार स्मार्टफोन हो सकता है। इसे आप 23,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। फोन में Exynos 1380 चिपसेट, 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED पैनल को जोड़ता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा है।

IQOO Z7 Pro 5G: यह स्मार्टफोन 23,999 रुपए की कीमत पर मिल जाएगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिप है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। डिवाइस में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.68-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें OIS के साथ 64 MP रियर मेन सेंसर, 16 MP का सेल्फी कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर है।

Redmi note 13 pro: इस फोन की शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद इसे 25 हजार से कम दाम में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें 120Hz AMOLED 1.5K डिस्प्ले है, जिसकी साइज 6.67 इंच है। इसमें 200MP का रियर मेन कैमरा है, जिससे शानदार फोटोग्राफी किया जा सकता है।