Sony ने लॉन्च किया पावरफुल Xperia 1 VI स्मार्टफोन, जानिए कीमत-फीचर्स

15 May 2024

सोनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करके धमाल मचा दिया है।

कंपनी के नए स्मार्टफोन का नाम Sony Xperia 1 VI है।

यह फोन काफी स्टाइलिश और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच बड़ी OLED पैनल है, जो FHD+ (1080 x 2340 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ऑनबोर्ड एंड्रीनो 750 ग्राफिक्स है। प्रोसेसर को 12GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा गया है।

इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 30W USB PD फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 ax और ब्लूटूथ 5.4 LE का सपोर्ट है।

Sony Xperia 1 VI में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा है।

फ्रंट कैमरे में f/2.0 अपर्चर और 84° व्यू फील्ड के साथ 12MP 1/2.9″ Exmor RS मोबाइल सेंसर है।

Sony Xperia 1 VI फोन की कीमत €1,399/£1,299/1,26,785 रुपए से शुरू होती है और यह जून की शुरुआत से उपलब्ध होगा। यह ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और खाकी ग्रीन में कलर में आता है।

डिवाइस को वर्तमान में जापान और पूर्वी एशियाई बाजारों में लॉन्च किया गया है।