मार्च खत्म हो रहा है और 31 मार्च से पहले फोकस इस बात पर होता है कि टैक्स बचाने के लिए कहां निवेश कर सकते हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए आपको अपने निवेश दिखाने पर टैक्स छूट मिलती है,
ULIP एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है जो लाइफ इंश्योरेंस और निवेश के लाभों को जोड़ती है. यूलिप प्लान सही बाजार हो तो 12-15% तक रिटर्न दे सकता है.
व्यक्ति टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स डिडक्शन्स के लिए भी क्लेम कर सकता है.
इस कंपनी के शेयर ने महल 9 महीने पहले 8 रु के आस पास थे, इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, बैंक का मैनेजमेंट नए एमडी के नेतृत्व में कैपिटल, कॉम्पीटेंसी बिल्डिंग, कॉस्टू टू इनकम, सीएएसए, कस्टमर फोकस और कम्प्लॉयंस की 6सी स्ट्रैटजी को लागू करने में सफल रही है।
अभी इसके शेयर के प्राइस 17.24 रुपये के हिसाब से भी देखते है, तो फिर भी इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स सेविंग्स संबंधित निवेश करने का यही सही समय है।
More Stories