Samsung ने सिर्फ 8,499 रुपए में लॉन्च किया 50MP और 5,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन

Samsung ने भारत में आखिरकार Galaxy M14 4G को लॉन्च कर दिया है
Galaxy M14 4G को ग्राहकों के लिए 4G वेरिएंट और 5G वेरिएंट रहने वाला है
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है
सबसे खास बात ये है कंपनी ने इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी है जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा खरीद सके
Samsung Galaxy M14 4G को आप अभी सिर्फ 2 कलर में खरीद सकते है आर्कटिक ब्लू और सफायर ब्लू है
Galaxy M14 4G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए और 6GB + 128GB वेरिएंट की 11,499 रुपए है
इस फोन को आप ईकोमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते है
सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 पर चलता है साथ ही कंपनी ने इस में दो OS अपग्रेड्स भी मिलने वाले है
अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 480 मिलने वाला है
More Stories