भारत में लॉन्च हुआ Realme Buds Air 6 Pro, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme ने भारत में अपने नये ट्रू वायरलेस (TWS) इयरबड्स को लॉन्च किया है जिसका नाम Realme Buds Air 6 Pro है
कंपनी ने इस इयरबड्स में कई दमदार फीचर्स के साथ इसमें को-एक्सियल डुअल ड्राइवर्स भी मिलने वाले है
कंपनी ये भी दावा कर रही है की ये फीचर पहली बार किसी इयरबड्स में मिलने वाला है
इस इयरबड्स में दमदार ANC सपोर्ट के साथ आता है और इससे नॉइस कैंसिलेशन कॉलिंग अच्छी हो जाती है
इस फीचर्स से गाने सुनने के दौरान इसमें बाहर से आने वाली कोई बाहरी नॉइस परेशान नही करता है
इस LDAC और 3D स्पेशल साउंड को सपोर्ट करता है इसमें आपको इमर्सिव एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है
इसको पसीने और पानी से बचाने के लिए इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलने वाली है जो बारिश में मदद करने वाले है
इस को फुल चार्ज करने पर 40 घंटे तक की बैटरी तक चल सका है
इस इयरबड्स की कीमत की बात करने तो इसकी 4,999 रुपये है और इसमें 500 रुपये के फ्लैट और 300 रुपये का बैंक ऑफर मिलने वाला है
More Stories